उज्जैन: फर्नीचर कारीगर ने खुद को लगाई आग, अस्पताल में तोड़ा दम

उज्जैन में फर्नीचर निर्माता के आत्मदाह करने का वीडियो सामने आया है। करीब 80% झुलसने के चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला रविवार दोपहर माधवनगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क इलाके का है। यहां फर्नीचर बनाने वाले राजेंद्र शर्मा ने पारिवारिक विवाद में खुद को आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसने पर उसे तत्काल चरक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया गया था। इंदौर में इलाज के दौरान उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।मौत होने से पहले राजेंद्र ने पुलिस को बताया- मेरी पत्नी ज्योति और बेटी माही को शिप्रा विहार निवासी मेरा बहनोई संतोष कुमार अपने साथ ले गया है। इसी के चलते मैंने यह कदम उठाया है।

पत्नी बोली- मुझे मारना चाहता था: राजेंद्र की पत्नी ज्योति शर्मा ने पुलिस को बताया- वह मुझे भी जलाकर मारना चाहता था। लपटों में घिरा मेरी तरफ दौड़ा था। ज्योति ने कहा- पति शराब पीता था। सट्टा भी खेलता था। इसके लिए हमसे पैसे मांगता था। नहीं देने पर मुझे और तीनों बेटियों से मारपीट करता था।

बेटी बोली- मुझे और मां को घर से निकाल दिया था: राजेंद्र शर्मा की बेटी माही ने कहा- 22 अक्टूबर को पापा ने मुझे और मां को घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद हम लोग शिवाजी पार्क में रहने वाले फूफा जी संतोष शर्मा के घर पर रहने आ गए थे। रविवार को पिता हमको लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घर के बाहर हंगामा किया। जब हम उन्हें रोकने आए तो उन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उन्होंने मेरे पति और फूफा जी पर जो आरोप लगाए हैं, वे गलत है।

सीएसपी बोलीं- बेटी ने लगाए मारपीट करने के आरोप: सीएसपी दीपिका शिंदे ने कहा- राजेंद्र की बेटी माही से बातचीत करने पर जानकारी मिली है कि उसके पिता, मां के साथ आए दिन विवाद और मारपीट करते थे। माही अपने पति मोंटी के साथ अलग रहती है जबकि उसकी मां पति और दो छोटी बेटियों के साथ रहती है।

भाई ने कहा था- पत्नी और रिश्तेदारों ने जलाया: राजेंद्र के भाई अजय ने रविवार को कहा था- भाई परिवार के साथ नागझिरी में सनराइज सिटी में रहता था। उसका पत्नी ज्योति से लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में नागझिरी थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। आज उसे पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी, रिश्तेदार संतोष शर्मा ने जला दिया।

About NW-Editor

Check Also

”हादसे में भी जन्म का जश्न: उज्जैन की पलटी एंबुलेंस, गर्भवती महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया”

उज्जैन: गडरोली गांव में देर रात एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई है। यह एंबुलेंस एक गर्भवती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *