जौनपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. संतान की चाहत पूरी न होने पर झाड़फूंक करने वाले सोखा (ओझा) की हत्या कर दी गई. झाड़ियों में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने आलकत्ल चाकू समेत दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. दरअसल, ये मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज बाजार का है. शुक्रवार को बाबूगंज के फत्तूपुर में एक अज्ञात अधेड़ का लहूलुहान शव मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई थी.

News Wani