Breaking News

अंकल ने बनियान-लुंगी में दिखाया जबरदस्त साहस: सांड ने उठाकर ऐसा पटका, Video हुआ Viral!

 

मध्य प्रदेश के छतरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक सांड का है जो घर के बाहर खड़े बुजुर्ग को उठाकर पटक देता है.  घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह घटना शनिवार शाम की है. हालात को देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन में शिकायत की है. इसमें क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक पर चिंता जताई है. लोगों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है. आए दिन आवारा जानवर आबादी वाले क्षेत्र में घूमते रहते हैं. इस दौरान इंसानों पर हमला भी करते हैं.

कुंजरेहटी मोहल्ले में एक सांड द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने और उसे उठाकर जमीन पर पटकने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो घटना स्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिए शिकायत में यह वीडियो भी सबमिट किया है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग अपने घर के बाहर खड़े हैं. वहीं सांड भी उन्हें पारकर आगे की ओर जाता नजर आ रहा है. लेकिन अचानक से सांड के लौटने और हमला करने की घटना हैरान करने वाली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक आबादी में आवारा पशुओं को लेकर पहले भी कई बार नगर पालिका में शिकायत दी गई, लेकिन नगर पालिका के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. जबकि उनकी चुप्पी की वजह से बीते एक साल में ही आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. वहीं कई लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *