भरोसे की आड़ में दरिंदगी: पढ़ाई के बहाने महिला डॉक्टर से रेप, शहर में मचा हड़कंप

 

कानपुर जिले के प्रतिष्ठित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक सीनियर रेजिडेंट महिला डॉक्टर ने अपने ही सहकर्मी डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर पर चकेरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. चकेरी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता महिला डॉक्टर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह पिछले ढाई वर्षों से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात बुलंदशहर के खुर्जा निवासी डॉ. अभिषेक भास्कर (एमएस आर्थो) से हुई थी.

उन्होंने बताया कि अभिषेक ने खुद को अविवाहित बताते हुए उनसे प्रेम संबंध स्थापित किए और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. पीड़ित का आरोप है कि करीब दो साल पहले अभिषेक ने पढ़ाई के बहाने बातचीत करने के लिए उन्हें अपने कमरे पर बुलाया और वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाए. विरोध करने पर अभिषेक ने शादी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों के बीच संबंध बने रहे, लेकिन जब पीड़िता ने विवाह का दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने व्यवहार में परिवर्तन लाना शुरू कर दिया.

महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने कई बार उनके साथ मारपीट की. गाली-गलौज की और कई बार उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित कर कमरे से धक्का देकर बाहर निकाल दिया. इसके अलावा, अभिषेक ने अपने माता-पिता के कहने पर उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया और फिर कानपुर छोड़कर खुर्जा भाग गया. घटना के बाद से पीड़िता मानसिक रूप से परेशान और अवसादग्रस्त स्थिति में है. अंततः उन्होंने हिम्मत जुटाकर चकेरी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

About NW-Editor

Check Also

श्री यजसैनी वैश्य नवयुवक मण्डल हलवाई समाज ‌द्वारा महाप्रसाद और भजन संध्या का आयोजन किया गया

  कानपुर :- श्री यजसैनी वैश्य नवयुवक मण्डल हलवाई समाज के तत्वाधान में भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *