Wednesday , May 14 2025
Breaking News

महुआ ब्लॉक में भ्रष्टाचार, पंचायत सचिव शशि प्रकाश के खिलाफ ग्रामीणों ने उठाई कार्यवाई की मांग

 

बांदा। जनपद के महुआ ब्लाक की पांच ग्राम पंचायतों में तैनात भ्रष्टाचार के लिए बदनाम पंचायत सचिव शशि प्रकाश के विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा दण्डनीय कार्यवाही नहीं किए जाने से उसकी ग्राम पंचायतों के पीड़ित ग्रामवासी अब अपना धैर्य छोड़कर जवाबदेह अधिकारियों के दफ्तरों पर धरना प्रदर्शन करके कथित भ्रष्ट सचिव शशि प्रकाश के विरुद्ध अविलम्ब दण्डनीय कार्यवाही की मांग करेंगे। सूत्रों के अनुसार महुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत घुरौंडा और बरसड़ा बुजुर्ग के आक्रोशित ग्रामवासियों का कहना है कि कथित भ्रष्ट सचिव शशि प्रकाश द्वारा विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं में किए जा रहे भारी घोटालों की जांच नहीं होने और जांच पड़ताल के पहले ही उसे निलम्बित किए जाने की उनकी मांग पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण वह धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी बांदा की नगर मंत्री अनीता शुक्ला ने एक बयान में कहा है कि पिछले दिनों उनके द्वारा भी जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सचेत किया गया था कि कथित भ्रष्ट सचिव शशि प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करके तथा किसी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी की अगुवाई में समिति का गठन करके सभी घोटालों की जांच कराकर दण्डनीय कार्यवाही की जाए लेकिन जवाबदेह अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई नतीजतन धरना प्रदर्शन करने वाले ग्रामवासियों का वह स्वयं सक्रिय समर्थन करने के लिए बाध्य हो जाएंगी!

About NW-Editor

Check Also

मातृ दिवस के अवसर पर ग्यारहवें जादौन चौहान क्षत्रिय कन्या विवाह यज्ञ समारोह का किया आयोजन

  कि ये ऊॅंचाई सच्ची है , ना यह आधार सच्चा है। न कोई चीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *