– लाठी डंडे से पीट पीटकर किया अधमरा, गंभीर हालत में भर्ती
– एसपी के आदेश पर सात नामजद व दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। एक युवक को गांव के लोगों ने चोर समझकर पेड़ पर उल्टा लटका दिया। शरीर से कपड़ा उतारकर लाठी डंडे से पीट पीटकर तालिबानी सजा दिया। ग्रामीणों की पिटाई से युवक जीने मारने की स्थिति में पहुच गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को पिटाई करने वालों लोगों पर कार्यवाही का आदेश दिया है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गांव में शुक्रवार की रात गांव का ही नरेश पासी गुजर रहा था। तभी गांव के किसी व्यक्ति ने चोर चोर कहते हुए शोर मचा दिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने युवक को पकड़कर पेड़ पर उल्टा लटकाकर बांधकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई उसके बाद भी गांव के लोग पिटाई करते रहे। बीच-बचाव करने पहुंचे गांव के ही विजय सिंह को भी ग्रामीणों ने पीट दिया। युवक की पिटाई और पेड़ पर बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कानून को अपने हाथ में लेने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया। उधर घायल विजय सिहं की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद व दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। युवक को पीटने वाले लोगांे को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।
