-रोजमर्रा का जीवन जीने वाले व्यापारियों ने डीएम से दुकान लगाने की,मांगी अनुमति
-फुटपाथ की दुकानों से सैकड़ो लोगों का पलता है पेट
बांदा। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने जिला अधिकारी बांदा से दुकान लगाने की अनुमति मांगी है। दुकानदारों ने बताया अभी हाल ही में उनकी दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कहा गया था। दुकानदारों ने कहा कि रोजमर्रा का जीवन यापन करने वाले, हम छोटे व्यापारी फुटपाथ पर दुकान लगा कर अपने बच्चों के पालन पोषण का इंतजाम करते हैं, लेकिन फुटपाथ से दुकानें हमारी हटा दी गई तो हमारे बच्चे भूंखे मरने की कगार पर पहुंच जाएंगे। मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के जेएन डिग्री कॉलेज रोड का है जहां 50 व्यापारी फुटपाथ पर कपड़े, जूते, मोजे, तथा अन्य छोटी-छोटी सामग्रियों को रखकर बेचने का काम करते हैं। वहीं दुकानदारों ने बताया जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में दुकानें यहां से हटाने की बात कही गई है, जिस वजह से दुकानदार काफी मायूस और परेशान दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल दुकानदारों ने जिला अधिकारी बांदा, जे रीभा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई है। दुकानदारों ने बताया की डीएम ने सभी दुकानदारों से कहा कि, सड़क से 5 फीट अंदर दुकान दुकानदार लगाएं, डीएमके इस निर्देश के बाद सभी दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
News Wani
