संवाददाता: सैयद समीर हुसैन
मुंब्रा: इलाके की जनता इन दिनों टॉरेंट पावर कंपनी की मनमानी से बेहद परेशान है। आरोप है कि कंपनी द्वारा जबरन मनमानि बिजली बिल भेजे जा रहे है, भारी-भरकम फाइन वसूले जा रहे हैं और आम नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो कंपनी अपने रवैये में बदलाव कर रही है और न ही जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं।जनता का आरोप है टॉरेंट पावर जबरन मनमाना बिल भेजती है। समय पर बिल भरने के बावजूद फाइन वसूला जाता है। उपभोक्ताओं की शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं जनप्रतिनिधियों पर सवाल है लोगों का कहना है कि जिन विधायकों और नगरसेवकों को जनता ने चुना, वही आज आंखों पर सुरमा डालकर सो रहे हैं। जनता सड़क पर परेशान है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। मुंब्रा की जनता अब पूछ रही है “टॉरेंट पावर की दबंगई पर आखिर कब लगेगी लगाम? और कब सुनी जाएगी आम नागरिक की आवाज़?” लाखों के फाइन को 30 से 40 हज़ार में सेटलमेंट टॉरेंट पवार के कर्मचारियों द्वारा किया है वो भी कैश में।क्या ये संवैधानिक रूप से सही है?। सवाल ये है के जब बिल और फाइन ऑनलाइन,अकाउंट,और चेक से लेना अनिवार्य है। तो सेटलमेंट अमाउंट कैश ही क्यों किया जाता है टॉरेंट ऑफिस में।क्या है इसमें झोल जनता को और राज्य सरकार को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। और मुंब्रा की परेशान गरीब जनता को टॉरेंट पवार की दादा गिरी से जल्द छुटकारा दिलाना होगा