Breaking News

रिंकू के सहयोग से लोहारी गांव में लगा आसरा सेंटर कैंप

– तीन सैकड़ा बुजुर्गों ने कराया रजिस्ट्रेशन, जल्द वितरित होंगे उपकरण
–  कैंप में रजिस्ट्रेशन कराते बुजुर्ग।
फतेहपुर। वरिष्ठ जन सेवा अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने अपने पैतृक गांव लोहारी में एलिम्को कंपनी के सौजन्य से आसरा सेंटर का कैंप लगाया। जिसमें उनके ग्राम सभा लोहारी, रामपुर, महेवा, अलावलपुर, दयालपुर आदि गांव के तीन सैकड़ा बुजुर्गों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिनको अतिशीघ्र छड़ी, कान की मशीन, व्हील चेयर, कमोड चेयर, घुटने, कमर का पट्टा आदि उपकरण वितरण होंगे।
श्री लोहारी ने बताया कि राष्ट्रीय बयोश्री योजना के अंतर्गत अब तक 40000 उपकरण बुजुर्गों को प्राप्त हो चुके हैं और यह अभियान जब तक लगातार चलता रहेगा। अजय सिंह रिंकू ने बताया कि सरकार की लाभकारी योजना विधवा पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय निर्माण, वृद्धा पेंशन जब तक सभी लाभार्थियों को नहीं मिल जाएगी चैन से नहीं बैठने वाले हैं। लोहारी गांव में आए हुए सभी बुजुर्गों को अति शीघ्र उपकरण प्राप्त होंगे। इस कैंप में आसरा केंद्र की तरफ से डॉक्टरों की टीम के अलावा केंद्र के प्रमोद ने कैंप को संचालित किया। इस कैंप में प्रमुख रूप से नीरज अग्निहोत्री, महेश तिवारी, किशन सिंह, नेता सिंह, सनी सिंह आदि प्रमुख रूप से रहे।

About NW-Editor

Check Also

एमएलसी चुनाव: भाजपा ने की तैयारी समीक्षा बैठक

–  बैठक में भाग लेते क्षेत्रीय महामंत्री व अन्य। फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *