बिहार: बेगूसराय जिले में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़े के शोरुम में एक महिला वीआईपी बनकर आई. उसने पहले कपड़ा दिखाने की बात की. कपड़ा दिखाने के बहाने महिला ने कपड़े की सफाई से चोरी की और मौके से फरार हो गयी.शोरूम के कर्मचारियों का कहना है कि महिला के चले जाने के बाद जब कपडे का मिलान किया गया, तो एक कपड़ा कम मिला.
इसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो सामने आया कि वीआइपी बन कर आयी महिला वह कपड़ा चोरी कर ले गई. शोरुम कर्मचारियों का कहना है कि इस शॉप में वीआइपी लोग कपड़े को खरीदने आते हैं. महिला कस्टमर बनकर आई थी, उसने कपड़े देखे और एक कपड़ा चोरी कर चली गई. जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो उस फुटेज में एक महिला द्वारा कपड़ा चोरी कर मौके से जाने का वीडियो सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में महिला एक लड़की के साथ शोरुम में आई. उसने शोरुम कर्मचारी से शर्ट दिखवाने को कहा.
उन्होंने महिला को शर्ट दिखाई. इतने में साथ आई लड़की ने एक शर्ट उठाकर महिला को दी. उसने वह शर्ट अपनी शॉल के अंदर छिपा ली और चली गई. शोरुम के कर्मचारी ने बताया कि महिला ने इससे आठ साल के बच्चे के लिए कपड़े दिखाने को कहा था. उन्होंने उसे शर्ट दिखाईं थीं, लेकिन वह उन्हें पसंद नहीं की और चली गई. जब रात में स्टॉक चेक किया तो एक शर्ट कम दिखी.
उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो महिला शर्ट चुराते हुए दिखी. उन्होंने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने शोरुम पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है.
 News Wani
News Wani 
 


 
						
