– पंपलेट देकर हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
– पंडाल में महिलाओं को पंपलेट देकर जागरूक करती पुलिस।
बहुआ, फतेहपुर। ललौली थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह की अगुवाई में बहुआ कस्बे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दुर्गा पण्डाल में पहुंचकर महिला आरक्षी कंचन शर्मा ने महिलाओं को महिला हेल्पलाइन 1076 की कार्यप्रणाली, महत्व और इससे जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि किसी भी प्रकार की परेशानी, उत्पीड़न या संकट की स्थिति में महिलाएं बिना संकोच 1076 पर कॉल कर सकती हैं। यह हेल्पलाइन 24 घंटे सक्रिय रहती है और तुरंत शिकायत दर्ज कर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेजती है। इस दौरान बहुआ चौकी प्रभारी श्याम बहादुर सिंह, कांस्टेबल दीपक गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
