फतेहपुर: मलवा विकास खण्ड के रेवाड़ी बुजुर्ग ऐतिहासिक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान रेवाड़ी बुजुर्ग रवि मिश्रा के द्वारा पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया गया।
दंगल देखने के लिए रेवाड़ी बुजुर्ग रेवाड़ी खुर्द, महमूदपुर, मकसूदनखेड़ा, इब्राहिमपुर, सैरपुर, लक्ष्मणपुर, रामपुर, वाजिदपुर, खानपुर, सहित दो दर्शन से ज्यादा लोगों ने दंगल देखा। वहीं मेले में बच्चों ने खूब खिलौने भी खरीदे गए।
दंगल में प्रदेश के कई जनपदों एवं नागालैंड, नेपाल, पंजाब, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने कुश्तियों में दावपेंच लगा कर एक दूसरे को पटकनी देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
जिसमें श्रीराम पहलवान लमेहता और के नागालैंड के पहलवान धमाका के बीच की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने श्रीराम पहलवान ने नागालैंड के पहलवान को पराजित कर कुश्ती अपने नाम दर्ज की। कमेटी ने श्रीराम पहलवान ने 21 हजार रुपए का इनाम दिया।
इस मौके पर प्रशांत पांडेय, रवि मिश्रा, अजीत कुमार सैनी, पीयूष दीक्षित, छोटे यादव, पम्मू मिश्रा, महेश सोनकर, आदि लोग मौजूद रहे।