Breaking News

15 साल के किशोर ने 6 माह की प्रेग्नेंट भाभी संग किया रेप: बड़े भाई की हत्या, डबल मर्डर की खौफनाक वारदात..

गुजरात के जूनागढ़ जिले में एक अत्यंत हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया हैं. एक 15 वर्षीय किशोर ने पुलिस पूछताछ में अपने सगे बड़े भाई की हत्या और अपनी गर्भवती भाभी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए, उसे भी मौत के घाट उतारने की बात कबूल की हैं. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने में आरोपी की मां पर भी सहायता करने का आरोप हैं. यह सनसनीखेज वारदात जूनागढ़ शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर एक गांव में 16 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन इसका पर्दाफाश शुक्रवार को हुआ जब मृतकों के शव बरामद किए गए. पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला हैं.

कैसे खुला राज?: हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब बिहार स्थित मृतक महिला के मायकेवालों ने विसावदर पुलिस से संपर्क किया. उन्हें अपनी बेटी और दामाद से संपर्क न हो पाने पर संदेह हुआ. जब उन्होंने मृतक की सास (आरोपी किशोर की मां) से बात की, तो उसने दुर्घटना में मौत होने की झूठी कहानी सुनाई. बार-बार बहाने बनाने पर, मायकेवालों का शक गहरा गया और वे सीधे बिहार के खगड़िया से विसावदर पहुंचे तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस जांच में दुर्घटना की बात झूठी निकली.

ईर्ष्या और बदले की भावना: पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी किशोर, जो एक डेयरी में काम करता था, अपने बड़े भाई से कथित तौर पर अत्यधिक क्रोधित था. उसका कहना था कि उसका भाई अक्सर उसे पीटता था और उसके पैसे छीन लेता था. इसी बदले की भावना में आकर, आरोपी ने लोहे की रॉड से अपने भाई के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. भाई की हत्या के बाद जब 6 माह की गर्भवती भाभी ने अपनी जान बख्श देने की गुहार लगाई, तो किशोर ने कथित तौर पर संबंध बनाने की शर्त रखी. उसने गर्भवती भाभी के साथ रेप किया. इसके बाद भेद खुलने के डर से, उसने अत्यधिक क्रूरता दिखाते हुए भाभी के पेट पर घुटने से वार किए और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि क्रूरता इतनी अधिक थी कि भ्रूण गर्भाशय से बाहर आ गया था.

मां ने दी बेटे का साथ: पुलिस ने आरोपी की मां को भी गिरफ्तार किया हैं. उसने अपने छोटे बेटे की मदद करते हुए, दोनों लाशों को एक पांच फीट गहरे गड्ढे में दबाने में सहायता की थी. पुलिस द्वारा शवों को खोदकर निकालने पर, पुरुष मृतक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, जबकि महिला के शरीर पर कपड़े नहीं थे और भ्रूण बाहर आ चुका था. कपड़ों को जला दिया गया था. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय मां भी वहीं मौजूद थी. पुलिस ने किशोर के रेप की बात कबूलने के बावजूद, मेडिकल रिपोर्ट से इसकी पुष्टि का इंतजार कर रही हैं. विसावदर पुलिस स्टेशन इस दोहरे हत्याकांड की गहन जांच कर रहा हैं.

About NW-Editor

Check Also

“CM सिद्धरमैया का केंद्र पर वार: बोले—केंद्र सरकार कर रही कन्नड़ भाषा और संस्कृति की उपेक्षा”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कन्नड़ भाषा की उपेक्षा करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *