Breaking News

बिहार में पिस्टल की नोंक पर लूट, ज्वेलरी शॉप से उड़ा लिए 20 लाख के गहने

बिहार के वैशाली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अपराधियों ने एक बड़ी लूट की है। गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल बाजार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में धावा बोला। उन्होंने लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूट लिए। ये घटना थाने से कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार साह नाम के दुकानदार अपनी दुकान में बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश आए। जब तक वह कुछ समझा पाते, तब उन लोगों ने हथियार निकालकर सामने रख दिया और लूटपाट करने लगे। दुकानदार के अनुसार, हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की। दुकानदार ने बताया कि बदमाश सोना-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए।

अगल-बगल वाले दुकानदार डरे और सहमे नजर आए: वहीं, लूट की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। स्थानीय पुलिस और एसडीपीओ कुमारी दुर्गा शक्ति घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से पूछताछ की और जांच शुरू कर दी है। लूट के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। अगल-बगल वाले दुकानदार डरे और सहमे नजर आए। दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की मांग की| पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। जो भी अपराधी वारदात में शामिल हैं, उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा और लूट का सामान बरामद कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

बिहार में कांग्रेसी कार्यकर्ता का प्रदर्शन, 12 नेशनल हाईवे जाम किए

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर सियासत गर्म है। इसे लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *