Breaking News

”33 साल की महिला रंगे हाथ नाबालिग संग पकड़ी गई, राज़ खुला तो 6 साल की बच्ची की कर दी हत्या”

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां 6 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या ऐसे काले राज को छुपाने के लिए की गई, काले सच को सामने आते ही ग्रामीणों के होश उड़ गए। यह मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव का है।

3 सितंबर को श्री कृष्ण उर्फ स्वामी की 6 वर्षीय बेटी अनव्या उर्फ अरवी घर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के दौरान अचानक से लापता हो गई, बच्ची की तलाश में जुटे लोगों को गांव के पास स्थित खाली कुएं से बंद बोरे में मासूम बच्ची का शव बरामद होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए, घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया। जांच के दौरान मासूम बच्ची की हत्या से जुड़ा हुआ चौंकाने वाला ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर ग्रामीणों के पुलिस भी हैरत में पड़ गई।

पुलिस द्वारा किए गए 6 वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि गांव की ही 33 वर्षीय महिला पिंकी शर्मा और उसके 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी के बीच पिछले तीन महीने से प्रेम संबंध चल रहा था, घटना वाले दिन पिंकी का पति और सास मथुरा गए थे, जबकि ससुर बाहर घूमने निकले हुए थे। मौका पाकर 33 वर्षीय महिला पिंकी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया।

इसी बीच खेलते हुए 6 वर्षीय मासूम बच्ची कमरे में पहुंच गई और दोनों लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। बच्ची ने मासूमियत में कहा कि वह यह सब अपने पापा को बताएगी। यही बात पिंकी और उसके किशोर प्रेमी को नागवार गुजरी दोनों घबरा गए और राज छुपाने के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या के दौरान मासूम ने बचाव में पिंकी के हाथ को काट लिया। चोट का यह निशान पुलिस के लिए बड़ा सबूत साबित हुआ। हत्या के बाद दोनों ने शव को सफेद अंगोछे में लपेटकर, धान के बोरे में भरकर रस्सी से बांधा और घर से कुछ ही दूरी पर स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने तफ्तीश में पूरा सच उजागर करते हुए पिंकी शर्मा और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने महिला को जेल भेज दिया है और नाबालिग प्रेमी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।

About NW-Editor

Check Also

”15 दिन के बेटे को फ्रीजर में रखकर सोई मां, कारण जान लोगो के उड़े होश”

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *