झारखंड की राजधानी रांची से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां जतरा मेला देखकर घर लौट रही एक नाबालिक युवती के साथ 9 आरोपियों ने गैंगरेप जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दे दिया. अंधेरी रात में नाबालिग पीड़िता, आरोपियों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन हैवानों ने उसे नहीं बक्सा.
पीड़िता को धोखे से जतरा मेला बुलाया
मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक नाबालिक पीड़िता की बड़ी बहन की शादी रातू थाना क्षेत्र के ही चितरकोटा गांव में तय हुआ था. नाबालिग पीड़िता के होने वाले जीजा के चचेरे भाई आकाश उराव ने ही पीड़िता को धोखे से जतरा मेला, देखने के बहाने बुलाया और बहला फुसला कर उसे रात में रातू थाना क्षेत्र के हीं मुरगु पुल के पास सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा.