Breaking News

प्राइमरी स्कूल में 8 साल के बच्चे की मौत… जिम्मेदार कौन?

 

अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव के रहने वाले एक मासूम की मौत हो गई.  मृतक बच्चा महज 8 साल का था, जिसका नाम अनुज था और वह प्राइमरी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था. रोज की तरह वह कक्षा तीन में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई कपिल के साथ स्कूल गया था. छुट्टी के दौरान स्कूल से निकलते समय अचानक स्कूल का जर्जर गेट गिर गया. गेट छुट्टी में स्कूल से निकल रहे अनुज के ऊपर गिरा और अनुज दब गया.

हादसे में अनुज को बहुत ज्यादा चोट आई और वह खून से लथपथ हो गया. स्कूल टीचर बच्चे को आनन-फानन में अलीगढ़ के अस्पताल ले गए. मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजन बच्चे को देखने के लिए अलीगढ़ पहुंचे, लेकिन बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. अनुज की मां गुड़िया देवी, भाई कपिल, बहन पायल और कृष्णा का उसकी मौत के बाद रो-रो कर बुरा हाल है.

अनुज के पिता अनिल कुमार मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. इससे पहले भी अनिल कुमार के एक बेटे की मौत हो गई थी. पहले उनका एक बेटा ट्रैक्टर के नीचे आ गया था. हादसे में बेटे की जान चली गई थी. अब अनुज की मौत हो गई. अनुज अपने पिता अनिल का छोटा बेटा था और पिता का लाडला था. परिजनों का आरोप है कि विद्यालय का गेट काफी दिनों से जर्जर स्थिति में था. गेट को एक रस्सी से बांध रखा था. अगर जर्जर गेट को पहले ही सही कर दिया जाता, तो यह हादसा होने से बच जाता.

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *