दीवानी परिसर में ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सानिध्य में कानून की बारीकियां सीख रही अधिवक्ता पूनम गुप्ता बताती है कि महिलाओं के साथ होने वाली घटनाएं दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है। खुद को मजबूत बनाना व दूसरो की मदद का जज़्बा लेकर वह इस पेशे में शामिल हुई है। महिलाओं के सम्मान की लड़ाई व उन्हें न्याय दिलाना ही सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य है।
Check Also
चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा
– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …
News Wani