लंबे समय से सामाजिक संगठनों के ज़रिए महिलाओं के लिये काम करने वाली अधिवक्ता नमिता सिंह यादव ने बताया कि बतौर अधिवक्ता वह दो वर्षों से कलक्ट्रेट व जिला न्यायालय में गरीबो कमज़ोरों की आवाज़ बनने व हर पीड़ित को कानूनी मदद पहुचाने के लिये कानूनी सलाह देने का कार्य करती है बताया कि गरीब शोषितों की समस्याओ को देखते हुए उन्हें निशुल्क कानूनी सलाह देने के अलावा निशुल्क रूप से कई मुकदमो की पैरवी भी कर रही है। अधिवक्ता पेशे से जुड़ने की वजह पर बताती है कि सोशल वर्क के दौरान अनेक समस्याएं आती थी अधिवक्ता बनने के बाद समाजिक कार्याे के साथ साथ लोगो की कानूनी मदद भी कर पाते है।
Check Also
खाद्य विभाग ने व्यापारियों को गुणवत्ता के लिए किया जागरूक
खागा, फतेहपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा खागा नगर के खाद्य व्यापारियों के साथ …