डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील मिश्रा कहते है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है एक समय था जब वकालात का पेशा पुरुष प्रधान था लेकिन इसमें हमेशा महिलाओं को बराबरी का सम्मान हासिल था। बार मे महिलाओं की सदैव हिस्सेदारी रही है। बेटियां इस क्षेत्र को बतौर पेशा अपना रही है तो यह न केवल महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने की बात है बल्कि बार के लिये भी गर्व का विषय है। बेटियो का स्वागत है।
Check Also
-अगर मतदाता घर पर न मिले तो दी जाएगी नोटिस
– उसके बाद मतदाता सूची से किए जाएंगे बाहर मतदाताओं को फार्म देते बीएलओ। खागा, …
News Wani