अधिवक्ता माया गौतम कहती है कि उनके द्वारा लंबे समय से महिला जीवन प्रगति नाम से एनजीओ चलाया जा रहा था जिसमे संगठन महिलाओं की अनेक समस्याओ एव उनकी लड़ाई लड़ रहा था। गरीब महिलाओं की समस्याओ को उचित फोरम तक पहुँचाने व उन्हें कानूनी मदद दिलाने में अनेक तरह की समस्याएं सामने आ रही थी। तमाम अड़चनों को दूर करने के लिये उन्होंने लायर्स के प्रोफेशन को न केवल अपनाया है बल्कि एक वर्ष से बतौर अधिवक्ता दीवानी परिसर में बैठकर महिलाओं की मदद के सपने को साकार भी कर रही है।
Check Also
किसान मजदूर मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
– समस्याएं हल न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी बिंदकी, फतेहपुर। किसान मजदूर मोर्चा …