फतेहपुर। मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में राज्यपाल की मंशानुरूप टीबी अस्पताल परिसर में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 निशात शहाबुद्दीन व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 वकील अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चेयरमैन व स्वीप आइकॉन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत व माल्यार्पण आजीवन सदस्यों द्वारा किया गया। फिर मुख्य अतिथि द्वारा क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी आजीवन व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा भी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। साथ ही रेडक्रास के कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सुरेश श्रीवास्तव, स्मिता सिंह, चैतन्य कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, गोरेलाल को शाल व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया साथ ही सभी आजीवन सदस्यों व क्षय रोगियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। डॉ0 अनुराग द्वारा सभी को मतदान हेतु जागरूक कर मतदाता शपथ भी दिलाई गई साथ ही आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव अजीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य ज्योति पांडेय, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, आजीवन सदस्य वेदप्रकाश गुप्ता, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामप्रकाश मौर्य, ब्लड बैंक से दीपाली वर्मा, कौशल कुमार श्रीवास्तव, शरद कुमार श्रीवास्तव, विपुल श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, विनय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता सहित कर्मचारी राशिद, प्रशांत पाटिल, डॉ नवीन, राकेश चंद्र गुप्ता, टीबी चैंपियन कल्पना सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।