फतेहपुर । आज दिन बुधवार को तहसील सदर के ब्लॉक भिटौरा परिसर में जरूरतमंदों, गरीबों, बेसहारा को शीतलहर/ठंड से राहत देने के मकसद से जिलाधिकारी सी.इंदुमती ने उनका कुशलक्षेम जानते हुए कम्बल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब परिवारों की मदद करना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत ठंड से बचाव के लिए आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर से कहा कि जिन नागरिकों का मतदाता सूची में नाम नही है का फार्मदृ6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाए। मतदाता पुनरीक्षण में महिला मतदाता का अनुपात का विशेष ध्यान दिया जाय । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लॉक भिटौरा परिसर का निरीक्षण किया, के दौरान खंड विकास अधिकारी से कहा कि जो भवन जर्जर/निष्प्रयोज्य हो गए है उनका नियमानुसार कार्यवाही पूरी करते हुए ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाय। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।