बारिश के बाद ठिठुरन भरी ठंडक, सैकड़ो कुंतल धान भीगा

फतेहपुर। झमाझम बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर से जबरदस्त करवट ली है। जिसके चलते ठिठुरन भरी ठंडक और बढ़ गई है। वही आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो अलाव के लिए जलाए जाने वाली लड़कियां गीली हो जाने के चलते अलाव भी नहीं जल पा रहे हैं। अब इन हालातो में रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट में आने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़ाके की ठंड के चलते प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 6 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। तो वही कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए अगर जरूरी हो तो सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक विद्यालय खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि अभिभावकों की माने तो अभिभावक कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे हैं। बिन्दकी में तेज बारिश सें नगर के कुंवरपुर रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में हुए जलभराव के कारण व्यापारियों का हजारों कुंटल धान भीग गया। भीगे धान के चलते व्यापारियों का लाखो रुपए का नुकसान हुआ जिसके कारण व्यापारियों के चेहरे में मायूसी छा गई। वही रवि गुप्ता उर्फ गौरव राम शकर उत्तम सुरेश सैनी, धमेन्द्र उत्तम, जोगेंद्र सिंह, पुनीत गुप्ता, राकेश अग्निहोत्री ने बताया की अभी नया निर्माण किया गया है जिसमे जल निकासी नही की गई और न कोई व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी भर गया जिसमे धान पूरी तरह भीग गए जो पूरी तरह खराब हो जिससे व्यपारियो का लाखो रुपए का नुकसान हुआ है।

About NW-Editor

Check Also

स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

– चयनित खिलाड़ी 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर करेंगे प्रतिभाग फतेहपुर। युवा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *