फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने की। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन 2025 के सर्वेक्षण की तैयारी पर चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2025 का सर्वेक्षण जल्द ही शुरू होने वाला है, इसलिए हमें अपनी-अपनी निकायों की स्वच्छता से संबंधित तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने एमआरएफ सेंटर में कर्मचारी लगाकर कार्य शुरू कराना चाहिए, डोर-टू-डोर जो कि हर मोहल्ले में पहुंचे, पब्लिक को जागरूक करें, प्रचार प्रसार करें, चौराहों की साफ-सफाई और सुंदर बनाएं, उनकी साफ-सफाई प्रतिदिन कराएं और डोर-टू-डोर कलेक्शन का कार्य हर वार्ड में शुरू कराएं। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, मोहम्मद हबीब, अरुण सिंह प्रोजेक्ट एनालिस्ट और सभी निकायों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।
