सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना कोतवाली देहात के अभियाकला स्थित फोरलेन डायवर्जन के पास बीती रात नौ बजे के करीब हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सुल्तानपुर से लंभुआ की ओर जा रहा था। उसने पान-गुटखा खाया था और जैसे ही थूकने के लिए अपना सिर दाहिनी ओर निकाला, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक सहित वाहन के पहिए के नीचे आ गया। सिर पर पहिया चढ़ने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
