सूरत में स्कूल की फेयरवेल पार्टी में स्टूडेंट्स की लग्जरी गाड़ियों के काफिले का VIDEO वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि फाउंटेन-हेड स्कूल के 12वीं के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी में ग्रैंड एंट्री के लिए 30 लग्जरी कारों का काफिला निकाला। पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान अन्य वाहन चालकों को परेशानी हुई। यह VIDEO 7 फरवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। पुलिस अब इन गाड़ियों के मालिकों पर एक्शन लेगी, जांच की जा रही है।
यह वायरल वीडियो सूरत के जहांगीरपुर का है, छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी की गई थी। इस मौके पर छात्रों ने BMW, मर्सिडीज, स्कोडा जैसी कारों की परेड निकाली। कई छात्रों ने कारों की छतों पर खड़े होकर स्टंट किए। पुलिस ने बताया कि यह छात्र दांडी रोड पर महंगी कारों के काफिले में स्टंट करते और पटाखे फोड़ते हुए स्कूल जा रहे थे। यह घटना 7 फरवरी का है। छात्रों ने ‘एनिमल’ फिल्म के गाने पर रील बनाई और ड्रोन शूट किया। रील के वायरल होने के बाद सामने आया।
पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई शुरू की और यातायात नियमों के कई उल्लंघनों के लिए छात्रों और उनके माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। 30 कारों में से 12 को जब्त कर लिया गया। स्कूल प्रशासन ने इस घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए कहा कि विद्यार्थी और उनके अभिभावक बिना अनुमति के कार लेकर आए थे। स्कूल ने फेयरवेल के लिए बस की व्यवस्था की थी, लेकिन किसी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया। स्कूल परिसर में किसी भी कार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी।