Breaking News

घोटाले की आंच में फंसे सिसोदिया-जैन, ACB ने पूछताछ के लिए किया तलब

 

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में कक्षा निर्माण को लेकर कथित भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने समन जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।

2 हजार करोड़ की गड़बड़ी का आरोप

यह कार्रवाई ACB द्वारा 30 अप्रैल को दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें सरकारी स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी ढांचों के निर्माण में करीब 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। सिसोदिया उस समय दिल्ली के शिक्षा और वित्त मंत्री थे, जबकि जैन लोक निर्माण विभाग सहित कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन दोनों से केंद्रीय सतर्कता आयोग की ओर से चिन्हित गड़बड़ियों के संबंध में पूछताछ हो रही है।

तीन साल तक नहीं हुई कोई कार्रवाई

ACB के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा के अनुसार, CVC की तकनीकी रिपोर्ट में परियोजना में कई अनियमितताओं की ओर इशारा किया गया, लेकिन उस पर करीब तीन साल तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17-A के तहत मंजूरी मिलने के बाद यह एफआईआर दर्ज की गई।

भाजपा नेताओं ने दर्ज कराई FIR

भाजपा नेताओं कपिल मिश्रा, हरीश खुराना और नीलकांत बख्शी ने 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कक्षा निर्माण में प्रति कक्षा औसत लागत करीब 24.86 लाख रुपये रही, जो समान संरचनाओं की सामान्य लागत (लगभग 5 लाख रुपये) से कहीं अधिक थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

About NW-Editor

Check Also

संकल्प और सहयोग से ही सिकल सेल पर विजय संभव: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ‘विश्व सिकल सेल रोग जागरूकता दिवस’ पर मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *