भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है और कई महीनों बाद कोविड-19 (Covid-19) के एक्टिव मामले 5300 से ज्यादा हो गए हैं. देश में कोरोना के मामलों में पहली बार इतनी वृद्धि देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में करीब 500 केस की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 5364 हो गए हैं, जो 5 जून तक 4,866 थे. 15 दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 20 गुना से ज्यादा तेजी से बढ़े हैं. बता दें कि 22 मई को देश में कोविड-19 के एक्टिव केस (Covid-19 Active Case) की संख्या 257 थी, जो अब बढ़कर 5364 हो गए हैं.
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट कई राज्यों में तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है और अपनी चपेट में ले रहा है. सबसे ज्यादा खराब हालात केरल में हैं, जहां कोविड-19 के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, केरल में कोरोना वायरस के 1679 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में 615, पश्चिम बंगाल में 596, दिल्ली में 562 और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 548 एक्टिव केस मौजूद हैं.
मौजूदा लहर में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य
राज्य | कोरोना के एक्टिव केस |
---|---|
केरल | 1679 |
गुजरात | 615 |
पश्चिम बंगाल | 596 |
दिल्ली | 562 |
महाराष्ट्र | 548 |
कर्नाटक | 451 |
तमिलनाडु | 221 |
उत्तर प्रदेश | 205 |
राजस्थान | 107 |
बदन में दर्द, खांसी और बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
सर गंगा राम हॉस्पिटल के सीनियर कंसलटेंट डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन प्रोफेसर डॉक्टर एम वली ने बताया है कि कोरोना का नया वेरिएंट घातक नहीं है, लेकिन तेजी से फैल रहा है. अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले. खुद को सेनिटाइज करें और मास्क जरूर पहनें. इसके लिए कोई वैक्सीन की जरूरत नहीं है. अगर आपको लक्षण है, जैसे बदन में दर्द, खांसी और बुखार है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोरोना बदल-बदलकर अपना रूप दिखा रहा है. इसमें चिंता वाली बात नहीं है. सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और चीन में ज्यादा है. अगर आप इंटरनेशनल यात्रा कर रहे हैं तो जरूरी है कि सावधानी बरतें और मास्क जरूर लगाएं. हमें पता है कि कोरोना का कैसे इलाज करना है तो घबराने की जरूरत नहीं है.
हालात नियंत्रण में, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत
कोरोना वायरस को लेकर फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराना जरूरी बताया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है और कई राज्यों में संक्रमण बढ़ा है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.