प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (assistant teacher recruitment) में उन शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी जिनकी शैक्षणिक अहर्ता , आवेदन की अंतिम तिथि (22 दिसंबर 2018) तक पूरी नहीं थी। उन्होंने डिग्री 22 दिसंबर 2018 के बाद लगाई। बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को आदेश भेजते हुए दोषी चयन अधिकारियों, कर्मचारियों व चयन समिति के सदस्यों की सूची भी मांगी है ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी BSA को निर्देश देते हुए कहा कि, इनका चयन करने वाले दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और चयन समिति के सदस्यों के नाम भी मांगे हैं. विभाग उनकी भी जिम्मेदारी तय करेगा।सचिव सुरेंद्र तिवारी ने 9 मई को पत्र जारी करते हुए लिखा था कि, 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन करते समय शैक्षिक/प्रशिक्षण अभिलेख व अन्य आवश्यक अभिलेख 22 दिसंबर 2018 तक होना अनिवार्य था।
आनलाइन आवेदन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 निर्धारित थी। इसमें कुछ लोगो ने डिग्री 22 दिसंबर 2018 के बाद की लगाई थी। इस भर्ती की अधिसूचना 1 दिसंबर 2018 को जारी की गई थी। इसमें कुछ ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिए, जिनका B.T.C में बैक आया था। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बैंक परीक्षा कराई, जिसका परिणाम आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद आया। इस दौरान इस भर्ती प्रक्रिया में अक्टूबर 2020 में 31,277 तथा दिसंबर 2020 में 36,590 पदों के लिए काउंसिलिंग/चयन की कार्यवाही की गई।