फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार से मिला। इस दौरान कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी पत्र आदेश के क्रम में समूह ग के कार्मिकों का प्रत्येक 3 वर्ष के उपरांत पटल परिवर्तन आवश्यक है परंतु नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी और अध्यक्ष द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है नगर पालिका परिषद फतेहपुर में इन लोगों ने आरोप लगाया कि लगभग 10 वर्षों से एक ही पटल पर एक ही वर्ग विशेष के लोग समूह ग के कर्मी के रूप में काम कर रहे हैं क्योंकि एक ही पटल पर इतने वर्षों से रहने और एक वर्ग विशेष से संबंध रखने की वजह से इन पटल पर भ्रष्टाचार और एक वर्ग विशेष तक ही शासन की लाभकारी योजना का लाभ पहुंच रहा है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशाषी अधिकारी से दो टूक कहा कि ऐसे पटल जहां पर लगातार लोग काबिज है उनके पटल को परिवर्तित किया जाए। इस दौरान रविंद्र कुमार ने शासनादेश के क्रम में पटल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात कही और शीघ्र ऐसे कर्मियों को पटल परिवर्तन किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान एस आर इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर राजेश्वरी देवी जिनका भुगतान नगर पालिका के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस पर भी चर्चा की गई जिस पर अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा की भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उदय लोधी, सभासद विनय तिवारी, संजय श्रीवास्तव, ऋतिक पाल, दीपक मौर्य, अतीश पासवान, आशु सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला, बच्चा तिवारी, अंकित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।