-संविदा कर्मचारियों का तीन दिन कार्य बहिष्कार का ऐलान कहीं एनिश्चित काल के लिए तो नहीं हो जायेगा
(न्यूज़ वाणी)
(राशिद हुसैन)
लखनऊ: 19 मई को अपनी मांगो को लेकर निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल ऊर्जा मंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर समस्याओं से अवगत कराने के लिए ऊर्जा मंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर सुबह 11:00 बजे संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पहुंचा जहां पर शाम 3:00 बजे मिलने कि सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद सूचना मिली कि ऊर्जा मंत्री द्वारा अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन के संगठन पदाधिकारियों से वार्ता करने का निर्देश दिया गया शाम 5:00 बजे उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हुई जो लगभग शाम 6:30 बजे तक चली किंतु किसी भी बिंदु पर सहमति नहीं बनी जिसके कारण संगठन द्वारा वार्ता को विफल घोषित करते हुए 20 मई 2025 से 72 घंटे का मजबूती के साथ बहिष्कार की घोषणा कर दी गयी। वर्तमान समय में संविदा कर्मी बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है फिलहाल स्थिति को संभालने के लिए परमानेंट बिजली कर्मचारियों द्वारा सभी उपकेंद्रों पर मोर्चा संभाल लिया गया है। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में क्या संविदा कर्मी बिजली कर्मचारियों में और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधिकारियों में तालमेल बैठ पाता है और इस समस्या का कुछ हल निकल पाता है या फिर यह हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगी जो की आने वाले समय में उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है।