विद्युत चेकिंग अभियान के दौरान कई उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंण्डल इटावा मनोज गैड एवं अधिशासी अभियंता इटावा के निर्देश अनुसार लाइन हानियो को काम करने तथा 10000 से अधिक बकायदारों से वसूली हेतु विद्युत वितरण खंण्ड प्रथम के अंतर्गत तीन ऑन उपखंण्डो के अंतर्गत विच्छेदन अभियान दिनांक 14.9.2024 को अपार अभियंता एवं उपखंण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत उपखंण्डवार किए गए विच्छेदन तथा प्राप्त धनराशि का विवरण निम्नगत है उपखंड अधिकारी द्वितीय आनंदपाल सिंह एवं अपार अभियंता रतन भूषण के  नेतृत्व में 33 / 11 के0 वी0 विद्युत उपखंड गुरु तेग बहादुर से संबंधित क्षेत्र मेवाती टोला में कम खपत वाले उपभोक्ताओं के परिसर पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें कर उपभोक्ताओं के द्वारा परिसर में मीटर बायपास एवं टेंपर्ड अनियमितता कर विद्युत चोरी की जा रही थी सभी की मौके पर वीडियो ग्राफी कर धारा 126  व 135 डी के अंतर्गत कार्रवाई की गई उपखंण्ड प्रथम ने 48 संयोजन विच्छेद किए गए धन राशि 3, 67 उपखंण्ड तृतीम ने 30 संयोजन विच्छेद किए धन राशि 1, 58 वसूली गई

Leave A Reply

Your email address will not be published.