Breaking News

जलसा ए दस्तारबंदी का हुआ आयोजन, बच्चों को बांटी गई सनद

बाँदा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मदरसा इस्लामिया मजहरूल उलूम (रजि•) निम्नीपार, बांदा द्वारा मदरसे का कदीमी (परम्परागत) वार्षिक जलसा ए दस्तारबंदी (दीक्षांत समारोह) कार्यक्रम 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को बाद नमाज ईशा रात्रि 8:00 बजे से परंपरागत रूप से आयोजित किया गया, जलसा ए दस्तारबंदी में 11 हुफ़्फ़ाज फारगीन की दस्तारबंदी की गयी, उनको सनद/डिग्री बांटी गयी, जलसे की सरपरसती मौलाना सैय्यद ख़ुशतर रब्बानी व सदारत मौलाना आफताब मसूदी, निज़ामत अनीस रज़ा फतेहपुरी ने की,
मदरसे के नाज़िम/प्रबंधक हाफ़िज़ कारी मौलाना हामिद रज़ा ने सभी को मुबारकबाद दी और आए हुए अतिथियों का आभार जताया, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य/ भाजपा नेता हाजी आरिफ खान ने प्रशासन के बेहतर सहयोग का आभार जताया, कार्यक्रम में मुफ़्ती तबरेज़ आलम रामपुर व मुफ़्ती अहमद रज़ा बरेली ख़िताब फ़रमाया, अहमदुल फतताह फैज़ाबाद व समीर रज़ा इलाहाबादी ने नातो मनक़बत पेश की, प्रोग्राम में शहर काज़ी मेराज मसूदी अकील मियाँ, मुफ़्ती मौलाना सफीकुद्दीन, आमिर मसूदी, कामिल मसूदी, गौहर रब्बानी, अहमद रजा, इरशाद खान, तनवीर, निशात उल्लाह, नजमुज जफर, नजरुल हक शब्बीर जुगनू, वहीद नेता, डॉ•शोएब, मुमताज अली व शहर के तमाम लोग मौजूद रहे, सुबह फातिहा हुई, इसी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *