सदर विधायक व चंदला के पूर्व विधायक ने दो दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैंप का किया समापन

बांदा। स्टोन क्रेशर संचालकों के द्वारा जरर क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैम्प का समापन सदर विधायक बांदा प्रकाश द्विवेदी एवं चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुन्देला ने संयुक्त रूप से किया। सदर विधायक के द्वारा कुंवर विनोद राजा से कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर क्षेत्र वासियों के बीच में होते रहने चाहिए,आवश्यकता पड़ने पर मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा।नेता द्वा तथा क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से कैम्प की सराहना की। इस मौके पर भाजपा महुआ मण्डल अध्यक्ष प्रेमस्वरूप द्विवेदी, प्रोफेसर डॉ नीरज शुक्ला, बच्चा भैया, अरुण प्रताप सिंह ,रूप नारायण त्रिपाठी, बिलाल अहमद, डॉ कमलेश निगम, डॉ देव तिवारी, हनुमान दास राजपूत,लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, समीर सिंह ,गुड्डू भैया,अजीत सिंह, सहित क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी व वरिष्ठ खनिज अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि इस निःशुल्क जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंडस स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मल्होत्रा ब्रदर्स, मेसर्स एसोसिएटेड वेंचर्स, मेसर्स यूरेका माइंस एण्ड मिनरल्स एल एल पी, मेसर्स कुंवर विनोद राजा आदि ने सामूहिक रूप से किया जिसमें एक हजार लोगों का फ्री इलाज किया गया। साथ ही गणमान्य लोगों को माल्यार्पण व साल भेंट कर सम्मानित किया गया। कैम्प के वरिष्ठ आयोजक कुंवर विनोद राजा ने कहा कि ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम से उनके ग्रुप को बहुत ही आत्मसंतोष हुआ है। कैंप को सफल बनाने के लिए 20 गांव के लगभग 1000 क्षेत्र वासियों ने चरण बढ़कर के हिस्सा लिया व दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप का लाभ भी उठाया।ग्राम वासी राजुल यादव, राजबहादुर यादव,नीरज मिश्रा, दिनेश अग्निहोत्री, ठाकुर अवधेश सिंह,नरेंद्र कुमार निगम सहित समस्त ग्रामवासी व महिला पुरुष इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम समापन के बाद आयोजक व समस्त डॉक्टर को ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया।दो दिवसीय फ्री मेडिकल चेकअप समाज हित में रहा !

About NW-Editor

Check Also

पत्रकार के घर का दरवाजा तोड़कर दबंगों ने मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी

-पत्रकार ने कोतवाली सहित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र बांदा। पत्रकार के घर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *