Saturday , March 15 2025
Breaking News

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी: गिर जंगल में शेरों से मुलाकात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर सोमवार सुबह वे गिर नेशनल पार्क में एशियाटिक शेरों को देखने पहुंचे। उन्होंने फोटोग्राफी भी की। पीएम के गिर पहुंचते ही वहां मोदी-मोदी के नारे लगे। मोदी रात में सासण में रुके थे। गिर के सिंह सदन से लौटने के बाद मोदी नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (NBWL) बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वन्यजीवों से संबंधित राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद वे राजकोट में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। मोदी ने रविवार को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इससे पहले वे वनतारा गए थे। जामनगर स्थित वनतारा पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र है। इसकी देखरेख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत करते हैं। गिर के जंगलों में पाए जाने वाले एशियाटिक शेरों के संरक्षण और उनके बाहरी इलाकों में प्रवास की संभावना को लेकर चर्चा होगी।

इसके अलावा, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी विचार किया जाएगा। इस बैठक के लिए विभिन्न एनजीओ को आमंत्रित किया गया है। बैठक का मकसद वन्यजीव संरक्षण के बेहतर उपायों पर चर्चा करना है। NBWL में 47 सदस्य हैं, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, इस क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्यजीव वार्डन और विभिन्न राज्यों के सचिव शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मार्च को एक बार फिर गुजरात दौरे पर रहेंगे। विश्व महिला दिवस पर नवसारी के जलालपोर तालुका के वांसी-बोरसी में विशाल नारी शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में दक्षिण गुजरात की महिलाएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेगी। सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी आत्मनिर्भर हुई नवसारी, डांग और वलसाड जिले के लखपति दीदीओं के साथ प्रधानमंत्री का संवाद भी होगा।

About NW-Editor

Check Also

दोस्ती बनी हैवानियत, 16 महीने तक 6 लड़कों ने छात्रा से की दरिंदगी!

गुजरात से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 20 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *