Breaking News

हिमानी नरवाल मर्डर केस: पुलिस को बड़ी सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार!

हरियाणा कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है. हत्यारे ने देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया, जिसके बाद रोहतक पुलिस ने उसे कस्टेडी में ले लिया. आइए जानते हैं इस मर्डर केस में अब तक क्या-क्या पता चला है. दरअसल, सोमवार को रोहतक पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी, लेकिन इससे पहले इस केस को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं. हिमानी नरवाल का हत्यारा बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है.

हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद हुआ है. प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी. हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था. आरोपी ने बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वह रिलेशनशिप में रह रहा था. आरोपी ने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया. उसने ब्लैकमेल किए जाने का दावा किया है. आरोपी ने कहा कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था और वह बार-बार ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही थी. इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और रोहतक पुलिस की चार टीम घटना में शामिल अपराधियों की तलाश के लिए लगाईं गई थी. बता दें कि शनिवार (1 मार्च) को हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास सूटकेस में एक हिमानी नरवाल का शव मिला था. 22 साल की हिमानी रोहतक के विजय नगर की निवासी थीं. कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इसको लेकर सियासी उबाल देखने को मिला.

About NW-Editor

Check Also

बेंगलुरु में अमेरिकी अरबपति के NGO पर ED रेड!

बेंगलुरु स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन, ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के दफ्तरों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *