फरीदाबाद। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) गुजरात और हरियाणा की संयुक्त टीम ने पाली गांव के पास पैदल जा रहे अब्दुल रहमान को हिरासत में लिया है। युवक के आतंकी होने का शक है। अपनी सूचना के आधार पर गुजरात एसटीएफ यहां पहुंची और सड़क पर पैदल जा रहे युवक को काबू किया। इसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। कुछ देर यहीं सड़क किनारे खाली प्लॉट में पूछताछ करने के बाद एसटीएफ टीम युवक को अपने साथ ले गई। इस बारे में फरीदाबाद पुलिस की ओर से औपचारिक सूचना नहीं दी जा रही। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि हमें इस बारे में एसटीएफ की ओर से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। ऐसे में हम इस पर कुछ नहीं कह सकते।
गुजरात एसटीएफ की टीम को एक कथित आतंकी की सूचना मिली थी। टीम उसके मोबाइल की लोकेशन के अनुसार पीछा करते हुए एसटीएफ मुख्यालय गुरुग्राम में संपर्क किया। फरीदाबाद का एरिया होने के चलते एसटीएफ पलवल की टीम को सहयोग के लिए निर्देश मुख्यालय से मिले। एसटीएफ गुजरात और पलवल की संयुक्त टीम फरीदाबाद के पाली एरिया में पहुंची। मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम ने सड़क किनारे पैदल जा रहे संदिग्ध युवक को रोका। उसे पास के खाली प्लॉट में ले जाकर बैठाया और पूछताछ की गई। तलाशी में युवक के पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड मिले। हैंड ग्रेनेड देखकर एसटीएफ के भी होश उड़ गए। तभी बम निरोधक दस्ते को यहां बुलाया गया।
युवक की पहचान यूपी फैजाबाद के मिल्कीपुर निवासी अब्दुल रहमान के तौर पर हुई। सूचना मिली तो फरीदाबाद पुलिस की टीमें भी यहां पहुंची। पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे। लेकिन एसटीएफ अपने स्तर पर ही कुछ देर तक युवक से पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई। वहीं इतनी संख्या में पुलिस की गाड़ियां देखकर आस-पास काफी लोग जमा हो गए। जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को वहां भीड़ को लगभग 100 मीटर दूर रोकने के लिए लगाया गया। ताकि भीड़ के वहां आने से कोई अफरा-तफरी वाला माहौल न बन जाए। एसटीएफ सूत्रों की मानें तो आरोपी रविवार को ही फरीदाबाद पहुंचा था। लेकिन वो हैंड ग्रेनेड लेकर यहां किस लिए आया था, इसका पता पूछताछ के बाद ही चल सकेगा।