पॉलीकैब अटिरा वायर के बारे में लोगों को दी गई जानकारियां

 

फतेहपुर। शहर के जी टी रोड़ स्थित एक होटल में गुरूवार की रात पॉली कैब अटिरा वायर का भव्य एवं विशाल इनागुरेशन कार्यक्रम प्रोपराइटर संदीप अग्रहरि के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महादेव ट्रेडर्स के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि (राजू गुप्ता) ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन कम्पनी के एरिया मैनेजर विनय कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से आये इलेक्ट्रीशियन मकैनिक एवं डीलरों को वायर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एरिया मैनेजर ने पाली कैब अटिरा वायर की विशेष गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठता के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कम्पनी की वायर सबसे अलग हैं। अन्य वायर की अपेक्षा इस वायर को बनाने में अलग तकनीकी का इस्तेमाल किया गया हैं। उन्होंने बताया कि पाली कैब अटिरा वायर की खाश बात यह है कि कम बिजली उपयोग के साथ पानी पड़ने और धूप लगने से जल्दी खराब नहीं होता। प्रोपराइटर संदीप अग्रहरि ने बताया कि इस वायर की सप्लाई पूरे प्रदेश में जोरों से हो रही है। जहां फतेहपुर जनपद की सप्लाई की कमान हमने ली है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पाली कैब अटिरा वायर की गुणवत्ता और सर्वश्रेष्ठता को प्रदर्शित करना और डीलरों को इसके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना। इस मौके पर महबूब खान, शोभित कौशल, आलोक गुप्ता, आलोक द्विवेदी, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.