Breaking News

दिन-रात चल रहा अवैध मिट्टी का खनन

– खनन माफियाओं पर कार्यवाही न होना बना चर्चा का विषय

जहानाबाद, फतेहपुर। थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं को नहीं है प्रशासन का खौफ हैं। दिन रात दो अलग-अलग स्थानों पर गरज रही हैं (जेसीबी) मशीने किया जा रहा है मिट्ट़ी का अवैध खनन। हालाकि हाईवे पर पुलिस गस्त में रहतीं हैं। इनके सामने से मिट्टी भरकर ट्रैक्टर ट्रॉला बेखौफ गुजरते रहते हैं। आने जाने वाले राहगीरों की आंखों जाती है उड़ती हुई धूल ग्रामीण डर के कारण विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। खनन पर कार्यवाही करने के बजाए प्रशासन बेबस नजर आ रहा है तो जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम मकरौली के समीप रिंद नदी के किनारे व कृपालपुर के समीप बेख़ौफ़ होकर किया जा रहा है अवैध मिट्ट़ी खनन का कारोबार। दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉला व डम्फर मिट्ट़ी भरकर हाइवे पर दौड़ते रहते हैं। खुदाई के काम में जेसीबी मशीन व हाइड्रा मशीन लगाई गई है। बीते एक महीने से चल रहा मिट्टी का अवैध खनन जो क्षेत्रीय लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। खनन माफिया कृषि योग्य भूमि को मटिया मेट करके 1200 से 1500 रुपए प्रति ट्राला मिट्टी भट्ठे में बेचकर कस्बे में खाली प्लॉटों की पुराई कर रहे हैं। ग्रामीण इस बात का विरोध करते हैं तो खनन कारोबारी उन्हें धमकाने लगते हैं इससे वह पीछे हट जाते हैं। लेकिन कार्यवाही करने के बजाय जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद करें बैठे हुए हैं। खनन माफिया द्वारा सरकारी और निजी जमीनों में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। बिन्दकी उपजिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि मिट्टी खनन की सूचना मिली है। मिट्टी खनन माफियाओं के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, दूसरा फरार

  फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *