Breaking News

लखनऊ फ्लैटवाले ने लाइनमैन को पीटा, फिर उसने लिया ऐसा ‘बदला’, 192 फ्लैट अंधेरे में डूबे

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लाइनमैन संविदाकर्मी और विद्युत उपभोक्ता के बीच हुए विवाद ने 192 फ्लैटों के बिजली गुल कर दी. मामला लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार के यमुना अपार्टमेंट का है. मामले में अवर अभियंता को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब जाकर बिजली की सप्लाई बहाल हुई. इस बीच लाइनमैन और उपभोक्ता के बीच मारपीट का मामला भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, गोमतीनगर विस्तार के यमुना अपार्टमेंट के फ्लैट एन703 में विद्युत उपभोक्ता ललन सिंह पर बिजली बिल बकाया था, जिसे जमा करने की अंतिम तारीख 19 मई है. इस बीच गुरुवार की लेसा ने उनके घर की बिजली सप्लाई काट दी. ललन सिंह ने इसकी शिकायत विभाग के अधिशासी अभियंता से की. जिसमें बताया गया कि उनके घर की बिजली धोखे से कट गई है.

विद्युत उपभोक्ता ललन सिंह ने बताया कि उन्होंने बिजली सही कराने के लिए संविदाकर्मी लाइनमैन अनुज कुमार को फोन किया. इस दौरान उनके बीच विवाद हो गया. बिजली जोड़ने को लेकर हुए विवाद से लाइनमैन गुस्सा हो गया. आरोप है कि वह पांच बाइक पर दस लोग सवार होकर आए. उन्होंने अपार्टमेंट के गेट पर आकर गाली गलौच की. फिर वह लोग वापस लौट गए. ललन सिंह इसकी शिकायत करने के लिए विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे. आरोप है कि वहां फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया.

जिसके बाद गुस्साए लाइनमैन ने यमुना अपार्टमेंट की बिजली काट दी, जिससे वहां के 192 फ्लैट अंधेरे में डूब गए. इसकी जानकारी मिलते ही अवर अभियंता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. उसके बाद करीब तीन बजे बिजली चालू की गई. गोमती नगर विस्तार के सेक्टर चार उपखंड अधिकारी ने बताया कि आरएमयू से बिजली कटी हुई थी, जिससे ट्रीपिंग हुई थी. विद्युत उपभोक्ता ललन सिंह का कहना है कि उनका बिजली बिल बकाया था, जिसे भरने की अंतिम तारीख 19 मई है. लेकिन उससे पहले ही उनके फ्लैट की बिजली काट दी गई.

About NW-Editor

Check Also

बिजली कर्मी की हुई मौत: जई से सम्पर्क की कोशिश

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में के सदरपुर गांव के पास बिजली संविदा कर्मी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *