Breaking News

बुंदेलखंड राज्य निर्माण से ही फतेहपुर का विकास संभव: प्रवीण

 

खागा, फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन को अब आम जनमानस का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। गांव-गांव में लोग इस मुद्दे पर जागरूक हो रहे हैं और अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि जब तक पृथक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा, तब तक फतेहपुर समेत इस पूरे अंचल का समुचित विकास संभव नहीं है। राज्य बनने पर ही यहाँ के संसाधनों का सही दोहन होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार, किसानों को सिंचाई, महिलाओं को सुरक्षा और बुज़ुर्गों को सम्मान मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 42 बार खून से पत्र लिख चुके हैं। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा धरना, अनशन, पदयात्रा और सत्याग्रह जैसे लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन को जनांदोलन का रूप देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान समिति के प्रवक्ता देव व्रत त्रिपाठी ने कहा कि ष्फतेहपुर जैसे जनपद का पिछड़ापन, रोजगार की कमी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याएं तभी दूर होंगी जब हमारा अपना अलग प्रशासनिक ढांचा होगा। इसलिए अब समय आ गया है कि हर नागरिक इस आंदोलन का हिस्सा बने। उन्होंने यह भी बताया कि गांव गांव जनजागरण अभियान चलाया चलाया जा रहा है, जिसमें नुक्कड़ सभाएं, हस्ताक्षर अभियान और पदयात्राएं आयोजित की जा रही।

About NW-Editor

Check Also

पुलिस मुठभेड़ में एक गोकश घायल, दूसरा फरार

  फतेहपुर। एसओजी और खागा पुलिस की कुम्भीपुर में चेकिंग के दौरान गोकश से मुठभेड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *