फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में जिला अस्पताल रक्तकेंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्चना अग्निहोत्री उपजिलाधिकारी सदर और विशिष्ट अतिथि प्रगति मिश्रा दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और डॉ प्रभाकांत सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को डॉ अनुराग श्रीवास्तव और उनके साथियों द्वारा बैज अलंकृत, माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में प्रगति मिश्रा, नवल किशोर, सुधांशु श्रीवास्तव, अतुल कुमार गुप्ता, रोहित अग्रहरि, सतेंद्र कुमार और सुशील कुमार सिंह पत्रकार सहित 7 लोग शामिल थे। इसके अलावा, अगले शिविर के लिए 13 लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया। इस अवसर पर रक्त केंद्र विभागाध्यक्ष डॉ वरद वर्धन और इंडियन रेडक्रास सोसाइटी रक्त केंद्र समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। इस शिविर में रक्तदान करने वालों को उपजिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।