Breaking News

एक मास्टर, आठ कॉलेज, चार जिले और हर जगह से सैलरी! सुनकर चौंक जाएंगे ‘मास्टर साहब’ की ये नौकरी जुगाड़

 

एक मास्टर साहब, 8 नौकरी और 4 जिले सुनने में आपको हैरानी जरूरी हो रही होगी, लेकिन ऐसा उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रहने वाला दिनेश कुमार ने सच करके दिखाया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये शिक्षक फर्जी दस्तावेज लगाकर 8 कॉलेज में नौकरी कर रहा था और हर कॉलेज से लाखों में सैलरी ले रहा था. फर्जी शपथ पत्र के जरिए आरोपी टीचर ने मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर और पानीपत के स्कूल और कॉलेजों में नौकरी हासिल की थी.

शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला दिनेश कुमार 8 जगहों पर नौकरी कर रहा था. इन सभी जगहों से उसको लाखों रुपये में सैलरी आती थी. दिनेश कुमार ने मेरठ के 4 ,सहारनपुर और गाजियाबाद में 1-1 और पानीपत के 2 स्कूलों में फर्जी शपथ पत्र लगाकर नौकरी हासिल की थी. इन सभी जगह से हर महीने दिनेश कुमार को सैलरी आती थी. दिनेश कुमार पर आरोप है कि वह नौकरी के साथ-साथ बिना छुट्टी लिए ही एमएससी की भी डिग्री प्राप्त कर चुका था.

दिनेश ने 2017 से 2019 के बीच एमएससी की पढ़ाई पूरी की. इस दौरान वह नौकरी से बिना छुट्टी लिए ही पढ़ाई करता रहा और एग्जाम देता रहा. साथ ही 2016 से 2019 के बीच अटलांटिस कॉलेज में कार्यरत रहते हुए दिनेश कुमार ने हेल्प सेनेटरी में डिप्लोमा भी हासिल किया था. अटलांटिस कॉलेज की कार्यवाहक अध्यक्ष पूनम शर्मा ने पुलिस को कई बार इस संबंध में शिकायत करने के बाद कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया.

सूत्रों की माने तो दिनेश कुमार का अपने पार्टनर से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर एक पार्टनर ने दिनेश कुमार के ऊपर फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

पति से झगड़कर निकली थी महिला, दरिंदों ने लिफ्ट के बहाने गाड़ी में रातभर किया गैंगरेप, आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक गैंगरेप की घटना सामने आई है. बताया जा रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *