सपाईयों ने दो मिनट मौन रखकर शोक सभा की,16 को नौ सदस्यीय डेलीगेशन पहुंचेगा चकला

 

बांदा।‌ आज 13,6.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय में 2 मिनट मौन रखकर एक शोक सभा की गई जिसमें अहमदाबाद में जो भीभत्स प्लेन दुर्घटना हो गई है, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी सहित उन सभी दिवंगत परिवारों को और शुभचिंतकों को भगवान इस दुख भरी घड़ी में दुख सहने की क्षमता प्रदान करें और इसी शोक संवेदना क्रम में समाजवादी पार्टी ने अपने तीन दिनों के लिए सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं,और 14 मई को समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय डेलिगेशन चिल्ला ग्राम पंचायत के मजरा चकला में दिवंगत 3 वर्षीय अबोध बालिका के साथ वीभत्स घटना घटी है उसमें डेलीगेट्स के जाने का कार्यक्रम 14 मई को था, तदो उपरांत वीभत्स घटना के कारणअब 16 मई हो गया है, सभी समाजवादी के लोग ग्राम पंचायत चिल्ला के मजरा चकला में उपस्थित रहे,आज पार्टी कार्यालय हुई शोक सभा में समाजवादी पार्टी बांदा के जिला अध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा, सामाजिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री सांसद,विशंभर निषाद जी, PDA सदर प्रभारी उमेश यादव, जिला महासचिव एजाज खान,प्रोफेसर सुनील यादव, इंद्रजीत यादव, प्रमोद गुप्ता “राजा”,प्रमोद निषाद, शिवकरण पाल, कुदरत उल्ला,नीलम गुप्ता, रजनी यादव, निलेश श्रीवास,सुनील कुशवाहा, अनुपम लौहवंशी,Rk समुद्र, पुरुषोत्तम गुप्ता,शुभम धुरिया,नेतराम वर्मा, आदि समाजवादी लोग शोक सभा में रहे, समाजवादी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी /प्रवक्ता प्रमोद गुप्ता “राजा” ने दी ।

About NW-Editor

Check Also

तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

  बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *