औकात में रहो… “स्वतंत्रता दिवस पर जावेद अख्तर का तीखा वार: ‘जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे तब…’”

 

15 अगस्त को देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट करता दिखाई दिया। प्रसिद्ध बॉलीवुड गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस पर पोस्ट लिखा, जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद जावेद अख्तर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

आजादी के मौके पर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें थाली में परोसी हुई नहीं मिली। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलाने के लिए जेल गए और जो फांसी पर चढ़ गए। आइए हम यह सुनिश्चित करें कि हम इस अनमोल तोहफे को कभी न गंवाएं।

इस पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आपका स्वतंत्रता दिवस तो 14 अगस्त को होता है। इस पर जावेद अख्तर ने जवाब देते हुए लिखा, “बेटा, जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेज़ के जूते चाट रहे थे, तब मेरे बुज़ुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे। अपनी औकात में रहो।”

एक अन्य ने उन्हें “गद्दार” कह दिया। उन्होंने इस पर जवाब देते हुए लिखा, “गद्दार वो हैं जो असहयोग और भारत छोड़ो आंदोलन के खिलाफ थे। गद्दार वो हैं जिन्होंने जितना हो सका, अंग्रेजों की मदद की। गद्दार वो हैं जो हमारे संविधान और तिरंगे के खिलाफ थे। ये पता लगाकर कि वो कौन था, अपनी जहालत थोड़ी सी कम कर लो।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर जावेद अख्तर ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। जावेद अख्तर भी उन्हें जवाब देने से पीछे नहीं रहते। अब जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई तो उन्होंने करारा जवाब दिया है।

About NW-Editor

Check Also

‘हाउसफुल 5’ के इवेंट में मचा कोहराम, अक्षय कुमार ने रोती औरतें और बच्चों को देख संभाला माहौल

  मुंबई: फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फैंस बेसब्री से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *