– ग्राम सभा औरेनी में कर्बला के शहीदों को किया याद, ताज़िये हुए दफन
– औरेनी में नौहा ख्वानी के बीच मातम करते अकीतदमंद।
कड़ा, कौशांबी। हज़रत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मनाये जाने वाले माहे मोहर्रम के चहेल्लुम ग्राम सभा औरेनी में नौहा ख्वानी के बीच ताजिये व अलम का जुलूस निकाला गया। जिसमें कर्बला के शहीदों को याद कर हुसैनी सदाओं के बीच मातम किया गया। इमामबाड़ा से ताज़िये उठने के बाद अपने तय मार्ग नीम के नीचे एवं मुख्यमार्गों से होते हुए फाटक एवं मस्जिद की तरफ से होते हुए इमाम चौक पंहुचा। कई जनपदों की पहुंची अंजुमन के द्वारा नौहा ख्वानी कर कर्बला के शहीद हज़रत इमाम हुसैन, हज़रते शब्बीर न नन्हे अली असगर की शहादत को नौहा में बयान किया गया। जिसके बाद तजिया अपने तय मार्ग से आगे बढ़ता हुआ कर्बला पहुंचकर दफ़्न किया गया। अंजुमने लश्करे हुसैनी के साहिबे बयाज़ सिकन्दर हुसैन नक़वी व शेख शाहबाज आलम द्वारा गाज़ी अलमदार आलम तेरा है, मिट गये परचमें गाज़ी को मिटाने वाले नौहा ने एक बार फिर से कर्बला की याद ताज़ा करवा दी जिसे सुनकर लोगों की आंखे भर आयी। ताज़िया जुलूस में नौहा ख्वानी के लिए देहरादून उत्तराखंड से ख़ुसूसी नौहा ख्वान कमाल अब्बास के अलावा इलाहाबाद, प्रयागराज के अंजुमने अब्बासिया दांदूपुर, गुंचाए असगरिया राला कौशांबी, अंजुमने अलमदारे हुसैनी करारी की अंजुमनों ने नौहा ख्वानी के साथ ही सीनाजनी की। जुलूस की निज़ामत जफर अढ़ारवी ने की। युवाओं के द्वारा जंजीर व ब्लेड का मातम किया गया। चेहल्लुम जुलूस को देखने के लिए पर्दानशी महिलाएं आसपास के मकानों व दुकानों छतो पर बड़ी संख्या में रहीं। चहेल्लुम पर कर्बला के निकट मेला लगा था जिसमे बड़े-बड़े झूले एवं दूर दराज से आये दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें लगाई थी। महिलाओं बच्चों ने जमकर खरीदारी की। जुलूस एवं मेले की भीड़ को देखते हुए थानाध्यक्ष कड़ा धाम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। जुलूस की सम्माप्ति पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस मौके पर इसरार हुसैन, राजा मियां, अली अहमद, कामरान, औसाफ़ मुज्तबा, सईद, मो. इलियास, तौहीद सिद्दीकी, समीर, अमन शेख, साजिद शेख, सगीर तौकीर, शकील सलमानी, आदिल इरफान, सदर तजियादार नूर आलम, शहंशाह काज़मी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
