उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली ज्यादा आने और कनेक्शन कट जाने से नाराज होकर एक टावर पर चढ़ गया. इसके बाद वह वहां से हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा. युवक को टावर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गई. काफी देर समझाने-बुझाने और लाइन जोड़ने के आश्वासन के बाद युवक नीचे उतरा.
कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के हरि की पैड़ी स्थित एयरटेल टावर पर बुधवार को उस समय हंगामा होने लगा, जब एक युवक बिजली बिल ज्यादा आने से नाराज होकर 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही पुलिस, बिजली विभाग की टीम और एसडीओ पंकज कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गए. इस दौरान मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई. काफी देर समझाने और बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ने का आश्वासन देकर युवक को नीचे उतारा गया.