Breaking News

आप ने चलाया हर घर संपर्क अभियान

– संगठन विस्तार को लेकर विधानसभा में की बैठक
– सदर विधानसभा में बैठक करते आप पदाधिकारी।
फतेहपुर। आम आदमी पार्टी ने सदर विधानसभा में हर घर संपर्क अभियान के तहत संगठन विस्तार को लेकर शनिवार को बैठक प्रांत उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां के नेतृत्व में ग्राम मदारीपुर में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों व रीतियों से अवगत कराया। निर्देशित किया गया कि घर-घर पहुंचकर पार्टी की नीतियों से जनमानस को जागरूक किया जाए। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराई जा सके। इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष श्रीराम पटेल, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ राकेश यादव, राजेंद्र यादव, सूरज पाल, संतराम पाल, चंद्रभान पाल, बुद्ध सविता, सिद्धू पाल, चंद्रपाल पाल, राम भूषण शर्मा, भगवान शरण, ब्रह्मादीन, मनोज कुमार, बजरंग पाल, केशव पाल, शिवम लोधी, अंजू प्रजापति किसान प्रकोष्ठ महासचिव, उमा देवी, भगवती सविता, रामकली रैदास, रन्नो देवी पाल, सोनू रामकली, विनीता देवी, चंद्रकाली पाल, सुनैना देवी, महारानियां देवी, रोशनी पाल, सियावती पाल, सुनीता देवी, शोभा देवी आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

जनप्रतिनिधियों ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का किया शुभारंभ

– उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *