Breaking News

”रोज़ की डिमांड से टूटी दुल्हन: आधी रात को उठाया ऐसा कदम कि कांप उठा परिवार, जाने क्या”

शादी में दो परिवारों का मेल होता है. शादी के बाद दुल्हनों के कई अरमान होते हैं. वे एक नए परिवार से मिलती हैं, जो बाकी के जीवन के लिए उनका परिवार होता, पति का परिवार. हालांकि, कई बार शादी के बाद कपल के बीच कुछ ऐसे पल आते हैं, जिसके बाद कुछ कठोर कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं. दिल्ली के शाहबाद डेयरी से एक ऐसी ही खबर आ रही है. एक महिला ने अपने पति की मांग से परेशान हो कर कठोर कदम उठा लिया.

दरअसल, दिल्ली के शाहबाद डेयरी में सोमवार को एक 22 साल की महिला ने कथित तौर पर दहेज के लिए उत्पीड़न के बाद अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि महिला की शादी 25 वर्षीय अंकित कुमार से 2 जून 2023 को हुई थी, जो शाहबाद डेयरी का रहने वाला है. मृतका के पिता रामपाल (53) की शिकायत के अनुसार, उसके दामाद अंकित, सास गीता और ससुर महेंद्र ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया.

कभी बाइक, तो कभी टीवी की डिमांड

रामपाल ने बताया कि शुरू में परिवार ने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे की मांग की, बाद में टेलीविजन और गहने भी मांगे गए. मना करने पर पीड़िता को गाली-गलौज, मारपीट और बार-बार मायके भेजा जाता था. पुलिस अधिकारी ने बताया, ’28 और 29 सितंबर की दरम्यानी रात लगभग 2:30 बजे अंकित ने रामपाल को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. उसे रोहिणी के ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपाल का बयान नरेला के उप-मंडल मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 196 (विशेष परिस्थितियों में मजिस्ट्रेट को मृत्यु के कारण की जांच करनी होगी) के तहत दर्ज किया गया, जैसा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में प्रावधान है. शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पति अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

दहेज ने बर्बाद की जिंदगी

दहेज ना लेने के लिए कई तरह की सामाजिक जागरूकता चलाई जाती है. एक कविता है- लालच का चश्मा, जिसकी नजरों में लगा हो, वो चश्मा उतार लो, दहेज एक खोखली प्रथा है, आज ये बात तुम जान लो… ये दहेज एक लालच की प्रथा है. लालची लोगों को नहीं मालूम होता है कि दहेज की वजह से दो घर, खास करके उनके ही बेटे का घर बर्बाद हो जाता है. इसी लालच की शिकार हुई ये महिला. मृतका के परिवार ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई.

घरवालों से पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों, गीता और महेंद्र, से भी पूछताछ की संभावना जताई है. इस बीच, महिला के मायके वालों ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

About SaniyaFTP

Check Also

“फर्जी अंतरराष्ट्रीय पहचान के साथ चैतन्यानंद आगरा से गिरफ्तार, 17 छात्राओं की चीखें बनीं गवाही”

  दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट-रिसर्च के हेड स्वामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *